July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में वांछित एक व्यक्ति गिरफ्तार

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा RKP NEWS)। रुपईडीहा पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर सुरैहिया मोड़ से प्रातः 9:30 बजे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलते ही थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रुदल बहादुर सिंह उप निरीक्षक शिवम त्रिपाठी कां सत्यव्रत चौरसिया कां सूरज सिंह महिला कां आरती वर्मा की टीम को आरोपी को गिरफ्तार करने रवाना किया गया । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान फारूक उर्फ पहुना पुत्र पुत्तन निवासी गुरुचाही जैतापुर थाना रुपईडीहा के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी को माननीय न्यायालय सदर रवाना कर दिया गया ।