बहराइच (राष्ट्र की परम्परा / RKP NEWS)। मोतीपुर नानपारा लखीमपुर हाईवे मार्ग पर थाना मोतीपुर क्षेत्र में स्थित गायघाट में श्री श्री 108 बाबा मोहनगिरी दास के स्थान पर श्री गणेश पूजा समिति की ओर से भव्य जवाबी कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती ज्योति कमल बाराबंकी तथा केशव जिद्दी नानपारा की ओर से पूरी रात जवाबी चलती रही। जवाबी में श्री रामचरितमानस से लेकर श्री राम के चरित्र पर वर्णन कर गीत भजन की मनमोहक प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । जवाबी में पूरी रात तक ज्योति कमल का दबदबा बरकरार रहा । सुबह कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की ओर से दोनों को बराबर सम्मान देते हुए कार्यक्रम संपन्न कराया गया । कार्यक्रम का संचालन धर्म प्रकाश त्रिपाठी पंछी महाराज ने किया। इस अवसर पर ग्रह प्रकाश त्रिपाठी पंछी ,राजकमल खुरपेंची तथा श्री गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ,अमित कुमार ,हिमांशु यज्ञसैनी, सर्वण साहू, प्रदीप साहू ,शुभम गुप्ता, अशोक पोरवाल ,मुन्ना लाल जायसवाल सहित हजारों की संख्या में जवाबी सुनने वाले श्रोता रात भर डटे रहे।
जवाबी कीर्तन सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

More Stories
अगस्त क्रांति और बलिया : स्वतंत्रता संग्राम का गौरवशाली अध्याय
सरयू का जलस्तर बढ़ा, ग्रामीणों में भय का माहौल
स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी