
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति प्रो बिजेन्द्र सिंह एवं निदेशक प्रसार प्रो ए पी राव की एक कुशल नेतृत्व में संचालित कृषि विज्ञान केंन्द्र नानपारा को उद्यान एवं, खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा मनरेगा योजना के अंतर्गत हाईटेक नर्सरी/ हाइटेक वेजिटेबल सीडलिंग उत्पादन इकाई (मिनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल) की स्वीकृत हुआ है। जिसकी लागत 162.4 एक लाख है। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ के एम सिंह ने बताया कि इस हाईटेक नर्सरी से कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा प्रतिवर्ष सोलोनएसी सब्जियां शिमला मिर्च, टमाटर, मिर्च, टमाटर एवं बैगन आदि के 3,50,000 पौधे, क्रूसीफेरी सब्जियां ब्रोकली, चाइनीस केवेज, फूल गोभी, पत्ता गोभी आदि के 3,50,000 पौधे एवं लता वर्गीय (कुकर बिट्स) खीरा, करेला, खरबूज, तरबूज, कद्दू, लौकी, तोरई आदि के 9,00,000 पौधे कुल 15,00,000 पौधे प्रतिवर्ष उत्पादन किया जाएगा। यह पौधे बहुत गुणवत्ता युक्त, नवीन प्रजाति एवं संकर किस्म की प्रजातियों की उगाई जाएगी, जिससे किसान एक गुणवत्ता युक्त सब्जी उत्पादन करेंगे एवं स्थानीय मान और बाहरी बाजार के मांग के अनुरूप सब्जी उपलब्ध होगी जिससे कृषि विज्ञान केंद्र के कार्य क्षेत्र एवं जिले के किसानों का आर्थिक लाभ के साथ-साथ उनकी आय में वृद्धि होगी।
More Stories
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न