
बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) जिला कारागार के फार्म में उत्पादित सब्जियों की प्रदर्शनी राजभवन में लगाई गई। पुष्प और सब्जियों की श्रेणी में जनपद को पांच पुरस्कार मिला। इसको लेकर जेल कर्मियों में हर्ष है। बहराइच जिला कारागार परिसर स्थित फार्म में विभिन्न प्रकार की सब्जियां और पुष्प लगाई गई हैं। सब्जी के साथ फूल भी तैयार हो गए हैं। प्रदेश के राजभवन में पांच दिवसीय प्रादेशिक फल शाकभाजी, सब्जी, पुष्प प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें बहराइच जिला कारागार फार्म में उत्पादित सब्जियों को भी लगाया गया। जेल अधीक्षक देवकांत वर्मा और जेलर आनंद कुमार शुक्ला ने बताया फार्म में उत्पादित सब्जियों को पांच पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि फार्म में जेल के कर्मियों की देखरेख में सब्जियों का उत्पादन किया गया था। जेल अधीक्षक ने बताया कि सफेद आलू को प्रथम, मूली द्वितीय और घुइयां को तीसरा स्थान मिला है। पुरस्कार मिलने से जिला जेल के अन्य विभागीय कर्मियों में हर्ष है।
More Stories
बहुजन समाज को राजनीतिक शक्ति में तब्दील किया कांशीराम ने – रामजी गिरि
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल