
श्रावस्ती(राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह के बैक्यार्ड मुर्गी पालन पोल्ट्री सखी/उद्योग सखी का जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर (डी0पी0आर0सी0) विकास भवन परिसर श्रावस्ती में दिनांक 13 फरवरी 2023 से 16 फरवरी 2023 तक चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण समापन के अवसर पर प्रभारी उपायुक्त स्वतःरोजगार इन्द्रपाल सिंह परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण श्रावस्ती ने पोल्ट्री सखियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण तभी सार्थक होगा जब इसे धरातल पर क्रियान्वित किया जाये और इससे स्वतः रोजगार पैदा कर आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बना जाये आप लोगों का फीडबैक एवं आत्मविश्वास देखकर प्रतीत हो रहा कि धरातल पर इसका क्रियान्वयन आवश्य होगा।
More Stories
हमारे शब्द और सोच
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग