July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को मारी ठोकर दो की मौत एक गम्भीर रूप से घायल

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) रविवार की देर रात अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी ठोकर, जिससे दो की मौत, एक गम्भीर रूप से घायल इलाज के दौरान उसकी भी मौत होगई।
थाना क्षेत्र करुअना निवासी राजू पुत्र रामकिशोर चौहान व सुरेंद्र चौहान पुत्र सुक्खू चौहान तथा दुर्गविजय चौहान पुत्र ओमप्रकाश रविवार की शाम, शादी समारोह में शामिल होने बरहज की ओर गए थे ,देर रात वापसी में बनकटिया पेट्रोल पम्प के नजदीक अज्ञात चार पहिया वाहन ने पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी, जिससे राजू व सुरेंद्र की तत्काल मौके पर ही मौत हो गयी, और दुर्गविजय गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें परिजनों ने देवरिया सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुँचाया,इलाज के दौरान दुर्गविजय की मौत हो गयी । घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, मौके पर पहुँची पुलिस ने 2 को आनन फानन में एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज लाया जहाँ डॉक्टरों ने सुरेंद्र व सुक्खू को मृत घोषित कर दिया, जबकि दुर्गविजय पुत्र ओमप्रकाश का इलाज देवरिया सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बरहज जयशंकर मिश्रा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अज्ञात चार पहिया वाहन से, 3 लोगो का घायल होने की सूचना प्राप्त हुई हैं, और 2 को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज लाया गया है,जहाँ डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया है वही दुर्गविजय पुत्र ओमप्रकाश का देवरिया सदर में इलाज के दौरान मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है।