गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों की रॉयल्टी भुगतान में देरी होने की समस्याओं से अवगत कराया है। समिति के अध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने सीएम को भेजे गए पत्र में कहा है कि ठेकेदारों की समस्याओं को लोक निर्माण के प्रमुख अभियंता ने शासन को अवगत कराया था।
प्रमुख अभियंता ने ठेकेदारों की जायज मांगे व नियम विरुद्ध चल रहे जमानत धनराशि के मुद्दे पर शासन को अवगत कराते हुए रॉयल्टी वह जमानत धनराशि के लिए सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग को अवगत कराया था और अनुमति भी मांगी थी। मगर 2 महीने बीतने के बाद भी उस पत्र पर कोई जवाब नहीं मिला। जिसका नतीजा है की 6 गुना रॉयल्टी कट रही है और ठेकेदारों का शोषण किया जा रहा है। ठेकेदार समिति ने शासन से इस मामले का शीघ्र ही निस्तारण करने की मांग की है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती