
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के तमकुही विकासखण्ड के बसडीला पांडेय में राष्ट्रीय एकता मंच द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में कांटी देवरिया तथा बतरौली की टीमों ने अपना-अपना मुकाबला जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
शुक्रवार की दोपहर पहला मैच आजाद क्लब बतरौली तथा अम्बुज क्लब हरैया के बीच खेला गया जिसमें बतरौली ने लगातार दो सेटों में 15-4 तथा 15-4 से हरैया को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।दिन का दूसरा मुकाबला देवरिया हॉस्टल तथा कांटी देवरिया के बीच खेला गया। तीन सेटों तक चले रोमांचक मुकाबले में देवरिया कांटी 15-13 तथा 15-11 से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन अवकाश प्राप्त प्रधानचार्य सूर्यनारायण पांडेय तथा व्यास पांडेय,रामेश्वर प्रसाद,आलोक श्रीवास्तव,जमशेद आलम ,सरफु आलम ,धर्मेंद्र मणि त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया। अपने सम्बोधन में अतिथियों ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में इस प्रकार के उच्च स्तरीय खेल से स्थानीय युवक प्रेरित होंगे। एम. एम. हायर सेकेंड्री स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा संचालन महेंद्र शर्मा ने किया। मैंच में मन्टोश तथा नर्वदा राय ने निर्णायक तथा विनय यादव ने कमेंट्रेटर की भूमिका निभाई।प्रतियोगिता के आयोजक डॉ सत्येन्द्र पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, पवन सिंह ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
इस दौरान रवि मिश्रा, अत्रिमुनि मिश्रा, शमशाद आलम, अख्तर अली, विनोद सिंह, बिस्मिल्लाह अंसारी,सोनू शाही,अजहरुद्दीन अंसारी आदि मौजूद रहे ।
More Stories
बाल आधार कार्ड नामांकन केबदल गए नियम
भाजपा में organizational बदलाव की तैयारी, जल्द घोषित होगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन