कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्याम मोहन जायसवाल ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया है कि, 11 फरवरी 2023 को दीवानी न्यायालय कुशीनगर स्थान पडरौना व बाह्य न्यायालय कसया कुशीनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें समस्त प्रकार के शमनीय, अपराधिक मामले, चेक बाउंस से संबंधित धारा 138 एन आई एक्ट, बैंक रिकवरी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, बिजली एवं जल के बिल से संबंधित वाद, राजस्व वाद, आर्बिट्रेशन से संबंधित वाद, पारिवारिक वाद, मोटर चलानी, टेलीफोन बिल से संबंधित वाद आदि का निस्तारण किया जाएगा। अतः समस्त जनमानस व अधिवक्ता गण से अनुरोध है कि इस लोक अदालत में अपने-अपने वाद अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित कराएं एवं लोक अदालत को सफल बनाएं।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान