
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
रानी की सराय थाना क्षेत्र से जियनपुर कोतवाली क्षेत्र में शादी करने गई बारात, बिना दुल्हन के ही वापस आगई।
बताया जारहा है कि द्वार पूजा के समया बारातियों के स्वागत मे जलपान चल रहा था, इसी बीच दूल्हे की मानसिक हालत बिगड़ गयी जिसे देखकर लोगों के होश उड़ने लगे, जिसे देखकर दुल्हन भड़क गयी इस कारण कन्या पक्ष के लोगों ने शादी करने से इनकार कर दिया। इससे बारातियों को अपने घर बैरंग ही लौटना पड़ा। घटना को लेकर दिनभर चर्चा होती रही। रानी सराय थाना क्षेत्र के शाह खजुरा गांव निवासी, एक युवक की शादी जियनपुर कोतवाली क्षेत्र के शुगनुपुर गांव में तय हुई थी। जहाँ युवक के घरवाले धूमधाम से बारात लेकर शुगनुपुर गांव पहुंचे, कन्या पक्ष के लोगों ने गर्मजोशी के साथ बारातियों का स्वागत किया, और उन्हें जलपान के बाद भोजन कराया । इस बीच दूल्हे की दिमागी हालत ठीक न देखकर कन्या पक्ष के लोगों में चर्चा शुरू हो गई। कुछ देर विचार- विमर्श करने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने शादी करने से इनकार कर दिया, बारात में गए बुजुर्गों ने बातचीत के जरिए मामला संभालने का प्रयास किया, लेकिन कन्या पक्ष के लोग शादी के लिए तैयार नहीं हुए। इस पर बारातियों को बैरंग लौटना पडा।
More Stories
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान
युवाओं को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव पर दी जानकारी