मुम्बई (राष्ट्र की परम्परा)
सकाल न्यूज पेपर्स द्वारा आयोजित चित्रकला स्पर्धा, मुलुंड पूर्व के आर आर सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट विद्यालय हाल में, मुलुंड के 15 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
पूरे विद्यालय में रंगों की कई छटा बिखरी हुई थी।प्रत्येक विद्यार्थी अपनी कला की सर्वोच्च अभिव्यक्ती को रंगों
के माध्यम से प्रदर्शित कर रहा था। विद्यार्थीयों के अभिभावक एवं परिजन इस कलात्मक दृश्य को देखने के लिए भारी संख्या में उपस्थित थे।
चित्रकला प्रतियोगिता को सफल बनाने एवं नियंत्रित करने में, मराठी प्राथमिक सेकंडरी विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षक क्रमश: अमर रामटेके, गीतांजली भोसले,आरती वाईकर,पुष्पांजलि बाविस्कर,उज्ज्वला कदम,धनश्री चोपडे,हर्षद,मामरा ,दीपाली ,राजीव,स्नेहल , नेहा एवम शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
More Stories
अब कौन बताए-प्रियंका सौरभ
डीएम-सीडीओ ने सभागार भवन का किया शिलान्यास
सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी के छात्रों ने मोगली बाल उत्सव में लहराया परचम