February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

26 मोबाइल के साथ 2 शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l सीधी-साधी, भोली-भाली महिलाओं से ठगी तथा मोबाइल चोरी करने वाले शातिर ठगों को बड़हलगंज पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया। पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड निवासी फेकन मण्डल पुत्र बेचन मण्डल निवासी महाराजपुर नया टोला, थाना तालझाड़ी जनपद साहेबगंज झारखण्ड, करन कुमार मण्डल पुत्र शम्भू मण्डल निवासी मशकलईया थाना तालझाड़ी जनपद साहेबगंज झारखण्ड, को चोरी की 26 अदद एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन 4750/- रूपया नकद व एक अदद पीली धातु की अंगूठी जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3.50 लाख है,के साथ चोरों को गिरफ्तार किया जो आजमगढ़ जनपद में सब्जी विक्रेता बनकर किराए का मकान लेकर गोरखपुर के बड़हलगंज सहित अन्य क्षेत्रों में सीधी साधी महिलाओं से ठगी कर या उनके मोबाइल छीन कर मोबाइल को झारखंड में ले जाकर बेच दिया करते हैं,और वहा से पश्चिम बंगाल में ले जाकर ऊंचे दामों में बेचा जाता है अब तक उनके पास से 26 मोबाइल बरामद किए गए हैं इससे ज्यादा मोबाइलों को झारखंड में ले जाकर बेचा जा चुका है। पुलिस पता लगाने में लगी हुई है कि झारखंड में किन के पास मोबाइल बेचते है और झारखंड वाले पश्चिम बंगाल में किस को मोबाइल को बेच देते हैं, जिससे उन्हें गिरफ्तार किएl