Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेश्मशान में धरने पर बैठे सपा विधायक

श्मशान में धरने पर बैठे सपा विधायक

प्रशासन के सामने अपनी बात पर अड़े रहे विधायक

मैनपुरी (राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भोगांव तहसील क्षेत्र के ग्राम मंछना की सरकारी जमीनों पर कब्जा हो रहा है। अवैध कब्जे की शिकायतें नहीं सुनी जा रहीं, शिकायतें न सुने जाने से नाराज किशनी विधायक इं. बृजेश कठेरिया सोमवार को गांव पहुंचे और मरघट की जमीन पर धरना शुरू कर दिया। सपा जिलाध्यक्ष और इलाके के दर्जनों कार्यकर्ता भी धरने में शामिल हुए। धरने की सूचना मिलते ही एसडीएम ने नायब तहसीलदार को भेजा लेकिन बात बनी नहीं। एसडीएम ने कब्जा करने वालों पर कार्यवाही की बात कही है।
सपा विधायक इं. बृजेश कठेरिया ने धरना स्थल पर कहा कि ग्राम पंचायत मंछना में सरकारी जमीनों पर, अवैध कब्जा हो रहा है। भू-माफिया कहीं और का बैनामा कराते हैं और कब्जा कहीं और करते हैं। ग्राम पंचायत में अवैध कब्जों की भरमार हो गई है। प्रशासन गरीबों की शिकायत नहीं सुन रहा है। शिकायतों पर आंखे बंद कर ली जाती हैं। उच्चाधिकारियों से निराश होकर उन्होंने गांधीवादी तरीके से धरना देना शुरू किया है। सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य भी धरना देने पहुंचे। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार संदीप कुमार, लेखपाल गौरव, दीपक के साथ विधायक को समझाने पहुंचे, लेकिन विधायक ने साफ कह दिया कि जब तक अवैध कब्जा नहीं हटेगा, भू- माफिया पर कार्रवाई नहीं होगी, गरीबों की छीनी गई जमीनें वापस नहीं होगी तब तक वे धरना देते रहेंगे।
एसडीएम भोगांव अंजली सिंह ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है। अवैध कब्जा करने वालों को 14 जनवरी तक का समय दिया गया था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और निर्माण शुरू कर दिया। विधायक बता दिया गया था कि पैमाइस कराई जा रही है। कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments