December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विद्यार्थी परिषद का युवा पखवाड़ा शुरू


सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवनगर जिला द्वारा युवाओं के प्रेरणास्रोत,भारतीय संस्कृति के उद्धारक,चित्त और मन को एकसूत्र में पिरोने वाले, स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर युवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के भटनी,सलेमपुर,लार,भाटपाररानी,भागलपुर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया व साथ ही भवानी छापर में अंतरविद्यालयी दौड़ प्रतियोगिता का अयोजन किया गया।इस दौरान प्रवासी कार्यकर्ता प्रांत सह मंत्री शिवा जी यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के अत्यंत उँचे विचार हमें जीवन में हज़ारों सीख देते हैं जिसमें आत्मनिरीक्षण आत्मविश्वास जीवन में सादगी व नर से नारायण तक पहुँचने के सूत्र शामिल है जिला संगठन मंत्री अमर्त्य सुंदरम् ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने उपदेश दीया कि समस्याओं के प्रति उदासीन रहने वाला व्यक्ति युवा नही हो सकता , समस्याओं से संघर्ष करने वाला ही युवा माना जाता है। हमें निरन्तर समस्याओं से संघर्ष करते हुए हमें जीवन मे आगे बढ़ना चाहिए । जिला सह संयोजक सोनाली सोनकर ने बताया कि युवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी एक सप्ताह में छात्र संवाद, छात्रा सम्मेलन ,छात्रनेता सम्मेलन, रंगोली प्रतियोगिता ,निबंध प्रतियोगिता ,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ,रक्तदान शिविर, निःशुल्क चिकित्सा शिविर , स्वामी विवेकानंद शोभा यात्रा का आयोजन होना है । इस दौरान अभिषेक कुशवाहा , सुधांशु सिंह , सूरज गुप्ता , राहुल सिंह , सोनाली सोनकर ,आदित्य सिंह , नीरज तिवारी , अनिकेत कुमार आदि मौजूद रहे ।