July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक सम्पन्न

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) कृषि , कृषि शिक्षा व कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने रविवार की देर रात सर्किट हाउस में कृषि, सहकारिता, उद्यान और खाद्य विपणन विभाग की समीक्षा बैठक की।
बैठक में जिले में यूरिया, डीएपी की उपलब्धता व वितरण, धान क्रय, बरवा फार्म पर चल रहे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर पोटेटो के निर्माण समेत, कृषि से जुड़े अनेक बिंदुओं की समीक्षा करते हुए समुचित निर्देश दिए गए।
कृषि मंत्री ने जनपद में उर्वरक स्टॉक व उसके सापेक्ष वितरण की स्थिति, धान क्रय केंद्रों पर लक्ष्य के सापेक्ष, धान क्रय की स्थिति और बरवां फार्म पर सेंटर फॉर एक्सेलेन्स फ़ॉर पोटैटो के निर्माण की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट ली।
मंत्री जी ने किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हे पर्याप्त मात्रा में उर्वरक मिल सके, इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी व ए आर कॉपरेटिव को सख्त निर्देश देते हुए यूरिया, व डीएपी की उपलब्धता व वितरण सुनिश्चित करने को कहा।
लक्ष्य के सापेक्ष धान क्रय में धीमी प्रगति से मंत्री ने फ्लो बढ़ाने का निर्देश दिया।
इस संदर्भ में सीडीओ गुंजन द्विवेदी व एडीएम देवीदयाल वर्मा को निर्देशित किया गया कि, अधिकारियों को धान क्रय केंद्र व यूरिया वितरण केंद्रों पर भेजकर निगरानी कराए। प्रत्येक वितरण केंद्र पर हर समय बोर्ड पर स्टॉक, क्रय दर अंकित कराने का निर्देश दिया।
मंत्री ने बरवा फार्म पर चल रहे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर पोटेटो, के निर्माण कार्य की मोनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि कार्यदाई संस्था केवल सिविल वर्क तक ही न सीमित रहे बल्कि तकनीकी वर्क भी करें, जिससे सेंटर के निर्माण का असली फायदा किसानों को मिल सके।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र, जिला कृषि उप निदेशक आशीष श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी बाबूराम मौर्य, डिप्टी आरएमओ विनय कुमार, जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी,सहकारिता, कृषि, विपणन व उद्यान विभाग के अधिकारी मौजूद थे।