
सिद्धार्थनगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के विकास खण्ड नौगढ़ एवं विकास खण्ड बांसी की विभिन्न सरकारी उचित दर विक्रेता की दुकानो का जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा गुरुवार को औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा स्टाक रजिस्टर एवं विक्री रजिस्टर का मिलान किया गया। इसके साथ साथ उपस्थित राशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों से वार्ता की गयी। वार्ता के लाभार्थियों द्वारा जानकारी दी गयी कि, राशन समय से व सही मात्रा मिल रहा है। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जिला पूर्ति अधिकारी को अन्त्योदय कार्ड धारको का, आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक एवं ए0आर0ओ0 (क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी) को निर्देश दिया कि, क्षेत्र में भ्रमणशील रहे एवं उचित दर दुकानो का निरीक्षण करते रहे। इसके साथ ही लाभार्थियों को समय से एवं सही मात्रा में राशन मिलता रहे। लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, पूर्ति निरीक्षक नौगढ़, पूर्ति निरीक्षक बांसी आदि उपस्थित थे।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न