गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) गोरखपुर जिला शतरंज संघ से संबंद्ध ब्रेन चेस एकेडमी में आयोजन में आयोजित एक दिवसीय अंडर 11 और अंडर 25 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन विजय चौक स्थित एस एस एकेडमी में हुआ। प्रतियोगिता में कुल 22 खिलाडि़यों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 2 फीडे रेटेड खिलाड़ी शामिल रहे। प्रतियोगिता रैपिड आधार पर कुल चार चक्रों में खेली गई। अंडर 11 आयु वर्ग में बकल्स व प्रोग्रेसिव के आधार पर 4 चक्रों के मैच में अपराजित रहते हुए 3.5 अंक बनाकर विवान शुक्ला ने खिताब अपने नाम किया। वहीं 3.5 अंक बनाने पर श्रेयांश श्रीवास्तव उपविजेता बने। वहीं तीसरा स्थान 3 अंक अर्जित करने पर दीपांजलि श्रीवास्तव को मिला।
इसी वर्ग में बेस्ट गर्ल्स का खिताब 3 अंक अर्जित करने पर प्रगति अग्रवाल को मिला।
अंडर 25 आयु वर्ग में रेटेट खिलाड़ी पीयूष कारीवाल ने अपने सभी मैचों में विजय प्राप्त कर, 3.5 अंक अर्जित कर प्रतियोगिता के चैम्पियन बने। वहीं दूसरा स्थान रेटेड खिलाड़ी रसेश श्रीवास्तव को मिला 3 अंक बनाने पर मिला। तीसरा स्थान 3 अंक बनाकर आर्यवीर को मिला। स्पेशल प्राइज अंडर 7 आयुवर्ग में पहला स्थान रौनक सिंह और दूसरा स्थान ओम पटेल को मिला।
अंडर 25 आयु वर्ग में बेस्ट गर्ल्स का खिताब विजया अग्रवाल को मिला।
कनिष्का अग्रवाल को मेडल से सम्मानित कर
सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी संतोष सिंघानिया, प्रतियोगिता के संरक्षक कनक हरि अग्रवाल ने मेडल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जीतेन्द्र सिंह, नितेश श्रीवास्तव, अमितेश आनंद, विनय जायसवाल रहे।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज