Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयोजनाओं को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार बैठक सम्पन्न

योजनाओं को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार बैठक सम्पन्न

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन निर्माण तथा स्वच्छ भारत मिशन संदर्भित बैठक, जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने जनपद में सभी सामुदायिक शौचालय के निर्माण, उनके फंक्शनल होने की रिपोर्ट, निर्मित सामुदायिक शौचालय के स्वयं सहायता ग्रुप को हैंड ओवर की स्थिति, भुगतान की स्थिति तथा सामुदायिक शौचालय में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की, जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव से ली।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय में बिजली कनेक्शन, खुलने का समय, भवनों की स्थिति, हैंड ओवर की अद्यतन स्थिति, जियो टैगिंग इत्यादि रिपोर्ट भी जिला पंचायत राज अधिकारी व सभी ए डी ओ पंचायत से लिया।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए बताया कि, सभी सामुदायिक शौचालय में बिजली कनेक्शन अनिवार्य रूप से हो, तथा स्वयं सहायता ग्रुप को सभी निर्मित सामुदायिक शौचालय हैंड ओवर करें। उन्होनें सामुदायिक शौचालयों के समय से खुलने व निर्धारित अवधि तक खुले रहने के भी निर्देश दिए। इस क्रम में सामुदायिक शौचालय की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट के संदर्भ में जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि, संबंधित एडीओ पंचायत द्वारा इस संदर्भ में यदि गलत सूचना दी जाती है, तो उस पर कार्यवाही की जाए।
बैठक में पंचायत भवनों के निर्माण की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने जर्जर पंचायत भवनों के मरम्मतीकरण हेतु निर्देश दिए तथा इस संदर्भ में जनपद के समस्त पंचायत भवनों की जांच के भी आदेश दिए गए ।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामों को स्वच्छ रखे जाने हेतु, उपयुक्त कचड़ा निस्तारण के संदर्भ में भी जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम पंचायतों की अद्यतन स्थिति जानी जहां कचरा निस्तारण हेतु ई-रिक्शा, डस्टबिन की खरीदारी हो चुकी है। उन्होनें कहा गांव को स्वच्छ रखा जाए व स्वच्छता हेतु सभी ग्राम पंचायतों में कचड़ा एकत्रीकरण हेतु ई रिक्शा व डस्ट बिन की खरीदारी जल्द से जल्द हो।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्रवण कुमार सिंह तथा सभी एडीओ पंचायत उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments