July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रिश्ता तार-तार: सूखा पेड़ काटने के विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, 3 घायल

हत्यारे हुए फरार पूरे क्षेत्र में छाया मातम मौके पर बड़े पैमाने पर फोर्स तैनात

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )l जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्रीनगर सियरहां गांव के मुशरहवा बस्ती निवासी रमेश यादव, सुभाष यादव और कैलाश यादव तीनों सगे भाई है।
क्षेत्र में चर्चा है कि एक सूखे पेड़ के विवाद में सुभाष यादव पुत्र दुबरी और किशन यादव पुत्र सुभाष यादव तथा उनके अन्य परिवार जनों ने टांगी और राड़ से अपने चचेरे भाई और चाचा रमेश यादव पुत्र दुबरी यादव तथा फुलवासी देवी पत्नी रमेश यादव और उनके लड़के पिंटू यादव तथा रिंकू यादव को मार पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया, मारपीट में फुलवासी देवी की एक टांग कट गई है, बाकी लोगों को सर में पैर में हाथ में और सीने में चोट आई है।
ऐसे में ग्रामीणों और परिवार जनों द्वारा घायलों को जिला हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान रिंकू यादव की मौत हो गई और बाकी लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसी के साथ उनके बड़े लड़के पिंटू को भी काफी गंभीर चोट आई है
सूचना मिलते ही थाना महराजगंज और थाना जीयनपुर तथा थानाध्यक्ष बिलरियागंज के अलावा एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल भी घटना स्थल पर पहुंच कर मोर्चा सम्भाला लिया है। उधर आरोपित हत्यारे घर छोड़कर फरार होगये।
समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिवार की तरफ से अभी थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई थी।
सारे लोग हॉस्पिटलाइज हैं पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है, और मृतक के परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।