Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअयोध्या में श्री राम जन्मभूमि का यह मंदिर दृढ़ता का प्रतीक-साध्वी ऋतम्भरा

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि का यह मंदिर दृढ़ता का प्रतीक-साध्वी ऋतम्भरा

अयोध्या (राष्ट्र की परम्परा)। श्री राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाली प्रखर वक्ता साध्वी ऋतंभरा मंदिर निर्माण देखने के लिए रविवार को अयोध्या पहुंचीं। रामलला का दर्शन-पूजन के पश्चात गर्भगृह स्थल पर पहुंचते ही वह भावुक हो गईं।
साध्वी ने कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि का यह मंदिर दृढ़ता का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या धाम में आना ही आनंद और प्रसन्नता का विषय रहता है, लेकिन इसके साथ ही आंदोलन की स्मृतियां भी जीवंत हो जाती हैं।
उन्होंने कहा कि जो सदियों से अवध के सीने में कसक थी। अब निकल चुकी है और भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। भारत में लाखों मंदिर हैं, लेकिन अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि का यह मंदिर दृढ़ता का प्रतीक है।
उनके यहां पहुंचने पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय व अन्य सदस्यों ने स्वागत किया। काशी में जारी श्रृंगार गौरी की पूजन-अर्चन की मांग को लेकर साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि यह हमारा अपना अधिकार है।
पठान फिल्म को लेकर जारी विवाद पर उन्होनें ने कहा कि जो कार्य हमारे मूल्यों को चोट पहुंचाता है, हमें अपमानित करता है। उसकी तरफ झांकना नहीं है। बॉलीवुड का यह रवैया वर्षों से रहा है। अब भारत जाग चुका है। संस्कृति व परंपरा का अपमान नहीं होने देंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments