July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगरपालिका बरहज को है किसी भागीरथी की तलाश

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगर पालिका चुनाव के लिए सभी प्रत्याशी अपनी दावेदारी के लिए मैदान में उतर कर अपना-अपना दावा पेश कर रहे हैं, लेकिन नगरपालिका के लोगों को भागीरथी की तलाश है। लोगों का कहना है कि, चुनाव जीतने के लिए तो सभी लोग हम लोगों के दरवाजे और चाक चौराहों पर मिलने पर कुशलता जानने के लिए अवश्य मिल रहे हैं, लेकिन जब उनके घरों पर हम लोग मिलने जाते थे, तो यह लोग हमें पहचानने से भी इंकार कर देते थे। जो लोग आज भाई, बंधु, चाचा जैसे रिश्ते जोड़ रहे हैं, ऐसे लोगों से नगरपालिका का भला नहीं होगा।
कुछ लोग चुनावी मैदान में लोगों को लोक लुभावने वादे कर वोट बटोरने का कार्य करते हैं, और जीत जाने के बाद विकास के नाम पर धन का बन्दर बाट करने में तनिक भी हिचकते नही, ऐसे में नगरपालिका के लोगो ने ऐसे राजनेताओं को चिन्हित कर लिया हैं। जो लोग जनता की नहीं अपितु अपना मान मर्दन रखने के लिए चुनाव लड़ते हैं और आमजन का शोषण करते हैं। नगर निकाय चुनाव में सभी प्रत्याशी जनता के बीच जाकर अपना प्रचार प्रसार कर रहे है, जबकि श्रीप्रकाश पाल व मंजू पाल द्वारा जनता के दरवाजों पर जाकर उनकी समस्याओं को जाना व सुना जा रहा हैं। बुधवार को उजरा मोहाव व पचौहा में मंजू पाल ने जन सम्पर्क करते हुए जनता से कहा कि आज नगरपालिका का विकास, कोहरे के धुंध में खो गया है और इस धुंध से नगर को निकालने के लिए आप सभी सम्मानित जनता का आशीर्वाद सर आंखों पर। वही समाजसेवी श्रीप्रकाश पाल ने कहा कि,
जनता की निरंतर सेवा ही मेरा कर्तव्य है और मै बरहज नगरपालिका की सम्मानित जनता की सेवा व नगर के विकास के लिए हरदम प्रयत्नशील रहूँगा।