ग्राम पंचायत सुमई गौढ़ी के ग्राम मनोहरपुरवा में ग्रामीणों को दिये तेंदुए के हमले से बचाव के टिप्स
बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब बहराइच की ओर से कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग की मोतीपुर रेंज के ग्राम सुमई गौडी में कार्यशाला का आयोजन कर ग्रामीणों को लगातार हो रहे तेंदुए के हमले से बचाव के टिप्स देकर जागरूक किया गया ।
कार्यशाला में उपस्थित ग्रामीणों को कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष भगवान दास लखमानी ने बताया कि गन्ने के खेतों की ओर बच्चों को कदापि न जाने दें स्वयं भी जाना हो तो समूह में ताली बजाते और शोर मचाते हुए जाएं, जिससे कि कोई हिंसक वन्य जीव उसमें हो तो वो भाग जाए क्योंकि बाघ तथा तेंदुए गन्ने के खेतों को जंगल समझ कर उसमें आ जाते हैं, अपने घर के आसपास की झाड़ियाँ साफ कर दें, जिससे कि तेंदुए को छिपकर घात लगाकर हमला करने का मौका न मिले, प्रातः भोर एवं शाम को समूह में निकलें एवं टॉर्च एवं डंडा अपने पास अवश्य रखें, रात के समय अपने घर के आसपास रोशनी अवश्य रखें, जंगल के भीतरी भागों में लकड़ी बटोरने एवं मवेशी चराने के लिए मत जाएं और न ही बच्चों को भेजें, तेंदुए के पकड़े जाने या वन विभाग की हथिनियों द्वारा जंगल की ओर हाँक दिए जाने तक इन सावधानियों का पालन अवश्य करें ।
इस अवसर पर क्लब के मिथिलेश जायसवाल, रिटायर्ड फारेस्टर सुरेश दिवेदी, विजय जायसवाल, वन रछक प्रमोद कुमार, बीट वाचर त्रिवेणी, अवधेश कुमार , बलराम, मिथिलेश राजपूत ,हाथी टीम के विनोद, इरशाद, इरफ़ान व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती