July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

माता रानी की मंदिर हेतु भूमि पूजन विधि विधान से सम्पन्न

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को ग्राम बालू छापर में माता रानी की मंदिर का, भूमि पूजन बरहज के विधायक पंडित दीपक मिश्र साका बाबा द्वारा वैदिक मंत्रों के बीच विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। माता रानी के मंदिर के भूमि पूजन के कार्यक्रम को विधिवत अनंत पीठ आश्रम बरहज के पंडित विनय मिश्र ने संपन्न कराया भूमि पूजन के बाद ग्रामीणों द्वारा विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि, जब जन्मों जन्मों का पुण्य उदय होता है तो ऐसा कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है, उन्होंने कहा कि माता रानी के मंदिर निर्माण में जो भी सहयोग होगा किया जाएगा। वही समाजसेवी श्रीप्रकाश पाल ने माता रानी की मन्दिर हेतु भूमि पूजन में एक ट्राली ईंट भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया,और उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए हर समय ततपर रहूँगा।
कार्यक्रम में सत्य प्रकाश पाण्डेय, प्रेम प्रकाश पाण्डेय, श्रीप्रकाश पाल, शिवम द्विवेदी, विजय प्रकाश पाण्डेय, रतन पाण्डेय, ज्ञान दत्त पाण्डेय, सुधाकर पाण्डेय,प्रभाकर पाण्डेय, संध्या पाण्डेय, श्यामसुंदर जयसवाल एवं ग्राम के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।