December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने विभिन्न योजनाओं का किया समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)

अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यकक्ष में नगर पंचायत मझौलीराज में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नाली तथा सड़क मरम्मत से जुड़े कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने नगर पंचायत में फॉगिंग एवं सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। एवं जनहित में नियमित फॉगिंग कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक में अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी आरके सिंह, ईओ मझौलीराज पंकज कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।