Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिला कारागार का डीएलएसए सचिव ने किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिला कारागार का डीएलएसए सचिव ने किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जिला कारागार देवरिया का औचक निरीक्षण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव न्यायाधीश इशरत परवीन फारुकी द्वारा कारागार में बैरकों तथा पाकशाला में निरंतर स्वच्छता बनायें रखने पर जोर दिया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने भोजन में रोटी, दाल व सब्जी का निरीक्षण किया तथा निरंतर मीनू के अनुसार ही भोजन बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने महिला बंदियों हेतु पौष्टिक भोजन, उनके साथ रह रहें बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था, शिक्षण हेतु व्यवस्था, साफ-सफाई एवं दवा की व्यवस्था कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने बंदियों के कौशल विकास हेतु कक्ष का निरीक्षण किया तथा इसके रख रखाव व स्वच्छता को देखकर जिला कारागार की सराहना की। सचिव द्वारा जेल में स्थापित लीगल ऐड क्लीनिक का निरीक्षण करते हुये कहा कि यदि किसी बंदी को विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया में एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या का निस्तारण करा सकता हैं। यदि किसी बंदी को अपने मामलें में पैरवी की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर विधिक सहायता ले सकता हैं।
इस दौरान जेल कारापाल राजकुमार, उप कारापाल , वन्दना त्रिपाठी व बंदी रक्षक इत्यादि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments