December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का किया गया शुभारंभ


श्रावस्ती (राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर भिनगा, विकास भवन परिसर श्रावस्ती में आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के पांचवें सत्र के उद्घाटन में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय ने कहा कि आज के समय में पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण होता है ,उन्होंने कहा कि 15 वें वित्त और पंचम वित्त आयोग की धनराशि के सापेक्ष समेकित विकास की योजना बनाई जाय, साथ ही क्षेत्र पंचायत विकास योजना क्षेत्र के विकास की आधारभूत कड़ी है ,प्रधानमंत्री के संकल्प को जागरूकता माध्यम से ही पूरा किया जा सकता है। सतत् विकास लक्ष्य के स्थानीयकरण जो नौ थीम में निहित हैं ,उनमें महिलाओं के सशक्तिकरण से लेकर के गांव की स्वच्छता के साथ-साथ बच्चों के अधिकार शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ आधारभूत विकास की संकल्पना की गई है ,क्षेत्र पंचायतें अगर मजबूत होंगी तभी क्षेत्र का विकास संभव हो सकता है, पंचायतों को ई गवर्नेंस से जोड़कर लोककल्याणकारी योजनाओं पंचायती राज व्यवस्था का मूलभूत आधार है । संस्थान के सह प्राचार्य बृजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि सतत् विकास लक्ष्य के 17 लक्ष्यों को स्थानीयकरण करके 9 लक्ष्यों में परिवर्तित किया गया है। जिसे 2030 तक पूरा करना, जिसमें गरीबी मुक्त गांव, स्वस्थ गांव ,बाल हितैषी गांव, महिला हितैषी गांव ढांचागत संरचना वाला गांव, बुनियादी ढांचे वाला गांव स्वच्छ एवं हरित गांव पर्याप्त जल युक्त गांव ,सुशासन वाला गांव की संकल्पना की गई है और इन्हीं तीनों में से प्रत्येक क्षेत्र पंचायत को कम से कम तीन लक्ष्यों को अपने क्षेत्र पंचायत विकास योजना में जोड़ना है जिसके निमित्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रमुख प्रतिनिधि विकासखंड बिलोना प्रकाश चंद्र कहा कि प्रधानमंत्री के सपनों को पूरा करने के निमित्त पंचायती राज का यह पहल बहुत ही सराहनीय है ,जिसमें सबका साथ सबका विकास और सब का प्रयास के साथ-साथ सबका विश्वास भी क्षेत्र पंचायत विकास योजना के निर्माण के संदर्भ में जोड़ा जाएगा। इसके पूर्व बृजेश पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के संस्थान के सह प्राचार्य बृजेश पाण्डेय ने अतिथियों को बुके भेंट कर स्वागत किया तथा आशुतोष दुबे ने अतिथियों को बैज लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने किया। इस अवसर पर लखनऊ से आए प्रशिक्षक डॉ प्रवीण कुमार , ओंकार नाथ चौधरी ,गुलशन जहां के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता आशुतोष पाण्डेय ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य, अनीता देवी,कैलाशा देवी, सोनी देवी, आनन्द कुमार, मोहन लाल पाण्डेय, ऊषा, घनश्याम, पाठक, हनोमान,बेबी, छांगुर, राजेन्द्र प्रसाद, शुक्ला,इन्दजीत, शिवप्रसाद, बाबू राम, मोहम्मद अजीज, आदि लोग उपस्थित रहे।
अन्त में विधायक बृजेश पाण्डेय द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।