December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जरवल स्थित न्यू रेज एकेडमी में बाल दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने चाचा नेहरू को याद कर उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लियाl
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक रमेश जयसवाल, प्रधानाचार्य राहुल मिश्रा, दीपक गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम मे विचार व्यक्त करते हुए अध्यापिका ईसा अग्रवाल ने बच्चों को चाचा नेहरू के बारे मे बताते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डालाl उन्होने कहा कि चाचा नेहरु का देश को अंग्रेजों से आजाद कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। वह महान स्वतंत्रता सेनानी थे। 1947 में स्वतंत्रता मिलने के बाद उनकी काबिलियत और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें देश की कमान सौंपी गई। आज उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि देने का दिन है। इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।