बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
बाल दिवस के अवसर पर जनपद की जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल द्वारा राजकीय बाल गृह बालिका ,निधरिया में निवासरत 73 संवासिनियों को सर्दी से बचाव हेतु गरम कपड़े व मिष्ठान वितरित किया गया। संस्था में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कुल गुमशुदा 25 संवासिनियों का आधार कार्ड कैम्पस में ही बनाया गया था जिसमें से 17 आधार डुब्लीकेट प्राप्त हुए तथा 08 संवासिनी का आधार कार्ड प्राप्त होने पर उन्हें अपने गृह जनपद बलिया, आजमगढ़, देवरिया, भागलपुर बिहार, एंव गाजीपुर अभिभावक के संरक्षण में सुपुदर्ग किया/ पुर्नवासन की कार्यवाही की गयी। संस्था में आवासित संवासिनियों को कौशल प्रशिक्षण के अन्तर्गत सिलाई, बुनाई के साथ-साथ कम्प्यूटर शिक्षा देने के साथ संवासिनियों के लिए एक पुस्तकालय का अनावरण किया गया तथा संस्था कैम्पस में बने अधीक्षिका आवास के मरम्मत कार्य का शुभारम्भ भी किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ मो० मुमताज जिला प्रोबेशन अधिकारी, मधु सिंह सहायक अधीक्षिका, ममता, उप निदेशक, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ, तथा कौशल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
More Stories
नपा अध्यक्ष ने गरीबो में बाटी कम्बल
वीडीओ की कार्यप्रणाली से ब्लॉक से जनमानस परेशान
जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद करना पुनीत कार्य : साकेत मिश्रा