चमोली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जिले में स्थित एक हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की डैम साइट पर अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिर गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। हादसे के दौरान कई लोग मलबे की चपेट में आ गए, जिससे कई के घायल होने की खबर है।
सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और घायलों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया गया। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। हादसे के कारण डैम साइट पर कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहाड़ी से मलबा गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। फिलहाल घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका उपचार जारी है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
More Stories
उत्तरकाशी आपदा: धराली में फिर शुरू हुआ राहत एवं बचाव कार्य, पीएम मोदी ने सीएम धामी से ली स्थिति की जानकारी
ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में विस्फोट दो की मौत, तीन घायल
रिंकू देवी को राष्ट्रपति भवन से विशेष आमंत्रण, 15 अगस्त को राष्ट्रपति के साथ करेंगी डिनर, मिलेगा सम्मान