वनटांगिया क्षेत्र के विद्यालय में शिक्षकों की कमी, संचालन प्रभावित - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वनटांगिया क्षेत्र के विद्यालय में शिक्षकों की कमी, संचालन प्रभावित

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड लक्ष्मीपुर अंतर्गत वनटांगिया क्षेत्र के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कांधपुर दर्रा में छात्र संख्या अधिक होने के बावजूद शिक्षक व्यवस्था बेहद सीमित है। विद्यालय में कुल 227 छात्र नामांकित हैं।प्राथमिक स्तर पर 77 तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर 150 छात्र पंजीकृत हैं।
विद्यालय में पूर्व में दो शिक्षक कार्यरत थे, किंतु उनमें से एक शिक्षक रामेश्वर प्रसाद का स्थानांतरण उनके मूल विद्यालय में समायोजन के हो गया है। वर्तमान में विद्यालय एकमात्र शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहा है, जिससे शिक्षण व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार यादव ने इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर स्थिति से अवगत कराया है, और शिक्षक की तत्काल तैनाती की मांग की है। उन्होंने बताया कि कम्पोजिट विद्यालय टेढ़ी के सहायक अध्यापक कृष्णा कुमार इस विद्यालय में कार्य करने के इच्छुक हैं।
उन्होंने अनुरोध किया है कि कृष्णा कुमार को प्रा.वि./उच्च प्रा.वि. कांधपुर दर्रा में शिक्षण कार्य हेतु सम्बद्ध किया जाए, जिससे विद्यालय का संचालन सुचारु रूप से हो सके और बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो। वनटांगिया क्षेत्र की यह स्थिति न सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाती है, बल्कि वनवासी बच्चों के शिक्षा अधिकारों पर भी प्रश्नचिन्ह लगाती है। संबंधित विभाग से अपेक्षा है कि वे शीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक शिक्षक की तैनाती सुनिश्चित करें।
इस सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने कहा कि संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए मामले का समाधान करातीं हूं।