
रामचंद्र मिशन में पाक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। कक्षा 9 वी की छात्रा से बलात्कार और पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज गंभीर धाराओं में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज था और वह फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रामचंद्र मिशन थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपी आसिफ पुत्र स्व. जमील शाह मोहल्ला तहवरगंज निवासी जिसकी उम्र करीब 19 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने उसे शुक्रवार को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आसिफ के खिलाफ थाना रामचंद्र मिशन पर पंजीकृत मु.अ.सं. 164/2025 धारा 64(2)(i), 64(2)(m), 69, 115(2), 352, 351(3) बीएनएस व 5(L)/6 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।