चुनाव आयोग पर सवाल उठाने को लेकर राहुल गांधी पर बोला हमला, इंदिरा गांधी के आपातकाल की भी दिलाई याद

नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) अभियान पर विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाना कांग्रेस की “परंपरागत सोच” का हिस्सा है, जो इस बात पर निर्भर करती है कि चुनावी परिणाम उनके पक्ष में आए या नहीं।
डॉ. त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि “कांग्रेस चुनाव आयोग जैसे स्वतंत्र संस्थानों को केवल तभी मान्यता देती है जब परिणाम उनके पक्ष में आएं। यह मानसिकता लोकतंत्र के लिए घातक है।”
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि “आपातकाल का निर्णय इस बात का प्रमाण था कि कांग्रेस किस हद तक संवैधानिक संस्थाओं को कुचल सकती है। आज भी कांग्रेस की सोच में कोई बदलाव नहीं आया है।”
डॉ. त्रिवेदी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी सहित कांग्रेस के तमाम नेता अपने बयानों से यह स्पष्ट कर रहे हैं कि उन्हें लोकतंत्र में नहीं, बल्कि सत्ता में विश्वास है। “राहुल गांधी जब चुनाव जीतते हैं तो ईवीएम ठीक होती है, चुनाव आयोग निष्पक्ष होता है, लेकिन हारते ही सभी संस्थाएं संदिग्ध हो जाती हैं,” उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा।
भाजपा का भरोसा चुनाव आयोग पर:
भाजपा प्रवक्ता ने यह स्पष्ट किया कि पार्टी को भारत के चुनाव आयोग पर पूर्ण विश्वास है और एसआईआर जैसी प्रक्रियाएं लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि “यह प्रक्रिया मतदाता सूची को अद्यतन रखने के लिए समय-समय पर आवश्यक होती है, और इसमें किसी भी प्रकार की राजनीति ढूंढना दुर्भावनापूर्ण है।”
More Stories
16 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में सनसनी
दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी, अफरातफरी में खाली कराए गए परिसर
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले