सर्वदलीय बैठक के बाद बनी सहमति, विपक्ष-सरकार आमने-सामने होंगे बहस में

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)संसद के मानसून सत्र में लगातार जारी गतिरोध के बीच एक बड़ी राजनीतिक सहमति बनती दिख रही है। शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भारत सरकार द्वारा हाल ही में संचालित किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सोमवार से विशेष बहस कराई जाएगी। इस पर सहमति बनने के बाद उम्मीद की जा रही है कि लंबे समय से ठप पड़े सदन का कामकाज अब सामान्य हो सकता है।
बैठक में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित सभी प्रमुख दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में सभी पक्षों ने सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने की आवश्यकता पर बल दिया और इसके लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को चर्चा का केंद्र बनाने पर सहमति बनी।
गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत सरकार द्वारा एक संकटग्रस्त क्षेत्र में भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए किया गया विशेष सैन्य एवं कूटनीतिक अभियान रहा है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई है। विपक्ष इस अभियान में पारदर्शिता और निर्णय-प्रक्रिया पर सवाल उठाना चाहता है, वहीं सरकार इसे ‘भारत की रणनीतिक क्षमता और संवेदनशीलता’ का उदाहरण बताकर संसद में पेश करना चाहती है।
बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री रिजिजू ने कहा, “लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर आज बहुत सकारात्मक चर्चा हुई। विपक्ष और सरकार दोनों ने इस बात पर सहमति जताई कि संसद की गरिमा बनी रहनी चाहिए। सोमवार से ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तृत बहस होगी जिसमें सभी दल भाग लेंगे।”
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि विपक्ष चर्चा से कभी नहीं भागा, लेकिन चर्चा ईमानदारी से होनी चाहिए। राहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि सरकार को जवाबदेह होना चाहिए और बहस में सभी सवालों के जवाब दिए जाने चाहिए।
राजनीतिक संकेत:
इस सहमति को संसद की कार्यवाही को पटरी पर लाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। बीते कुछ दिनों से लगातार वॉकआउट, हंगामे और स्थगन के कारण महत्त्वपूर्ण विधायी कार्य ठप पड़ा था। अब जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे राष्ट्रीय महत्व के विषय पर चर्चा की सहमति बन चुकी है, तो इससे संसद के शेष सत्र में अपेक्षाकृत सौहार्दपूर्ण वातावरण बनने की उम्मीद है।
More Stories
पालतू गुंडों का आतंक: कभी मेरठ में जवान बंधा, कभी देवरिया में सेवानिवृत्त सैनिक की हत्या
जाम में फंसी शराब लदी कार लूटी, भीड़ बोतलें लेकर फरार – बिहार में शराबबंदी पर उठ रहे सवाल
विपक्ष ला सकता है सीईसी ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव