Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedअनिल अंबानी और यस बैंक से जुड़ी संपत्तियों पर ईडी की छापेमारी,...

अनिल अंबानी और यस बैंक से जुड़ी संपत्तियों पर ईडी की छापेमारी, 3,000 करोड़ की धोखाधड़ी की जांच तेज

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को 3,000 करोड़ रुपये के कथित ऋण घोटाले के मामले में कई स्थानों पर छापेमारी की। जांच एजेंसी ने रिलायंस समूह के प्रमुख अनिल अंबानी और यस बैंक से जुड़े परिसरों सहित दिल्ली और मुंबई में 35 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई की।
जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई है। ईडी ने इस दौरान 50 कंपनियों और करीब 25 व्यक्तियों से जुड़ी संपत्तियों की भी तलाशी ली। जांच एजेंसी 2017 से 2019 के बीच यस बैंक द्वारा जारी किए गए करीब 3,000 करोड़ रुपये के संदिग्ध ऋण और उनकी कथित हेराफेरी को लेकर जांच कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, एजेंसी को संदेह है कि यह रकम निर्धारित उद्देश्यों की बजाय अन्यत्र भेजी गई, जिससे बैंक को बड़ा नुकसान हुआ। ईडी की यह कार्रवाई आगे की पूछताछ और जब्ती की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
घोटाले में शामिल अन्य लोगों और संस्थाओं की भूमिका की भी जांच की जा रही है। एजेंसी द्वारा जब्त दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक डेटा की छानबीन जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments