Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपशुधन प्रसार अधिकारी से युवक ने की बदसलूकी, दी जान से मारने...

पशुधन प्रसार अधिकारी से युवक ने की बदसलूकी, दी जान से मारने की धमकी

पुलिस ने जांच में जुटी

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
राजकीय पशु चिकित्सालय सोहनाग में तैनात महिला पशुधन प्रसार अधिकारी के साथ मंगलवार को एक युवक द्वारा अभद्र व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता प्रियंका श्रीवास्तव, जो कि राजकीय पशु चिकित्सालय सोहनाग में पशुधन प्रसार अधिकारी के पद पर तैनात हैं, ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को वह नियमित कार्य हेतु अस्पताल में मौजूद थीं। इसी दौरान एक अज्ञात युवक अस्पताल में पहुंचा और बिना किसी कारणवश उनके साथ बदसलूकी करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।सलेमपुर पुलिस प्रकरण की गंभीरता को देखते कहते हुए पूरे प्रकरण की जांच ने लग गई है। आरोपी की पहचान हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments