हार्डवेयर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हार्डवेयर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

हंसराजपुर गांव में देर रात हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी

छपरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)जिले के एकमा थाना क्षेत्र स्थित हंसराजपुर गांव में रविवार की रात एक हार्डवेयर व्यवसायी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान गांव निवासी 27 वर्षीय रोशन सिंह के रूप में की गई है. यह वारदात समय हुई जब रोशन सिंह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अज्ञात बदमाशों ने पहले रोशन को निशाना बनाकर गोली चलाई, जो सीधे उनकी छाती में जा लगी. गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. गंभीर रूप से घायल रोशन सिंह को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही एकमा थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश या कारोबारी विवाद की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है.

इस हत्या की खबर से इलाके में तनाव का माहौल है. मृतक रोशन सिंह अपने मिलनसार स्वभाव और ईमानदारी के लिए जाने जाते थे. गांव में उनकी एक प्रतिष्ठित हार्डवेयर दुकान थी, जिससे उनका परिवार चलता था. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

छपरा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
घटना के बाद ग्रामीणों ने जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि पुलिस कार्रवाई में देर हुई, तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे.