
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश की गतिविधियों में ठहराव देखा जा रहा है, जिससे प्रदेश के अधिकांश जिलों में उमस भरी गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भीषण धूप के साथ-साथ वातावरण में बढ़ती नमी से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। खासकर बुजुर्गों, बच्चों और मरीजों के लिए यह मौसम असहज बना हुआ है।
हालांकि, राहत की खबर यह है कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले छह दिनों के भीतर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार से पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।
किन जिलों में बरसने के आसार
IMD के मुताबिक, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, मेरठ, मुरादाबाद और सहारनपुर जैसे बड़े शहरों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। पूर्वांचल के जिलों में भी आकाशीय बिजली के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं।
तापमान में उतार-चढ़ाव
गर्मी से राहत तो मिलेगी, लेकिन उमस बनी रहेगी। दिन के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट संभावित है, जबकि रात में मौसम सामान्य बना रहेगा। हालांकि, बारिश के बाद भी नमी के कारण उमस बरकरार रहने की चेतावनी दी गई है।
किसानों और छात्रों के लिए अहम सूचना
बारिश का यह अनुमान किसानों के लिए वरदान साबित हो सकता है, जो खरीफ फसलों की बोआई में देरी और पानी की कमी से परेशान थे। वहीं, स्कूलों और कॉलेजों में अध्ययनरत छात्रों को आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
क्या कहता है मौसम विभाग?
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिन आकाशीय बिजली, तेज हवाओं और जलभराव जैसी समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर खुले मैदानों या ऊंचे पेड़ों के नीचे जाने से बचने को कहा गया है।
More Stories
बलिया में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान पर कार्यशाला, 100 युवाओं ने लिया हिस्सा
दीक्षोत्सव 2025 का शुभारंभ, सांस्कृतिक रंगों से सजा डीडीयू परिसर
आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों के निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक