वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को एक ऐतिहासिक महत्वपूर्ण खनिज समझौते (Critical Minerals Deal) पर हस्ताक्षर किए हैं। व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज की द्विपक्षीय बैठक के बाद हुए इस 8.5 अरब डॉलर के समझौते का मकसद चीन के बढ़ते खनिज नियंत्रण को चुनौती देना है।
इस समझौते के तहत अमेरिका को ऑस्ट्रेलिया के दुर्लभ खनिज संसाधनों तक आसान पहुंच मिलेगी, जिससे दोनों देशों के बीच आर्थिक और रणनीतिक संबंध और मजबूत होंगे। ट्रंप ने इस मौके पर कहा, “करीब एक साल में हमारे पास इतनी मात्रा में क्रिटिकल मिनरल्स होंगे कि समझ नहीं आएगा उनका क्या किया जाए।” उन्होंने बताया कि यह समझौता कई महीनों की बातचीत के बाद संभव हुआ है।
यह भी पढ़ें – मातम में बदली दिवाली की खुशियां: हैंडपंप के पास बने गड्ढे में डूबे मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
प्रधानमंत्री अल्बानीज ने इसे अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला कदम बताया। उनका कहना है कि यह साझेदारी चीन के बढ़ते आर्थिक प्रभाव को सीमित करने में अहम भूमिका निभाएगी।
विशेषज्ञों के अनुसार, चीन की सरकार ने हाल ही में रेयर-अर्थ मिनरल्स (Rare Earth Minerals) के निर्यात पर सख्त नियंत्रण लगाए हैं, जिससे वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला पर दबाव बढ़ा है। व्हाइट हाउस के आर्थिक परिषद निदेशक केविन हैसेट ने कहा कि चीन का उद्देश्य तकनीकी आपूर्ति श्रृंखला पर नियंत्रण करना है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की खनिज संपदा इस नीति को कमजोर कर सकती है।
अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने कहा, “चीन एक नियंत्रण-आधारित अर्थव्यवस्था है, जबकि अमेरिका और उसके सहयोगी किसी के नियंत्रण में नहीं रहेंगे।”
यह भी पढ़ें – दिल्ली प्रदूषण पर अलर्ट: AQI 500 के पार, गैस चैंबर बनी राजधानी; आंखों में जलन, GRAP-2 लागू
बैठक में AUKUS सुरक्षा समझौते पर भी चर्चा हुई, जो अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए बनाया गया है। अमेरिकी नौसेना सचिव जॉन फेलन ने कहा कि यह समझौता तीनों देशों के साझा सुरक्षा ढांचे को और प्रभावी बनाएगा।
उषा अर्घ्य के साथ हर घर में सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ…
पूर्वांचल की धरती पर विज्ञान का उत्सव! दूसरे दिन 10 रॉकेट लॉन्च, बच्चों को मोहित…
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) जैतीपुर एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)थाना तरकुलवा और थाना मईल की संयुक्त पुलिस टीम ने ट्रक चोरी की…
“29 अक्टूबर के प्रेरणास्रोत: देश को गौरवान्वित करने वाले व्यक्तित्व – विजेन्द्र सिंह और देवुसिंह…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह से लगातार…