एसओजी देवरिया व थाना खुखुन्दू पुलिस द्वारा ट्रक व चार पहिया वाहन से कुल 195 पेटी अवैध शराब किया गया बरामद, 05 अभियुक्त गिरफ्तार, वाहन सहित कुल बरामदगी की कीमत 34 लाख रूपये।
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा/RKP NEWS)। प्रभारी एसओजी देवरिया व थानाध्यक्ष खुखुन्दू पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर मुसैला चौराहे के पास से एक सेन्ट्रो वाहन से 2 अभियुक्तों क्रमशः 1.अजीत कुमार यादव पुत्र बलबीर सिंह सा0 नकटपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद फरुखाबाद, 2.विपिन कुमार सिंह पुत्र कमलेश सिंह सा0 बडाडी एकावन टोला थाना तरवाडा जनपद सिवान (बिहार) एवं 1 डीसीएम ट्रक से 3 व्यक्तियों क्रमशः 3.विरेन्द्र मिश्रा पुत्र स्व0 विक्रमा मिश्रा सा0 रीट थाना एकमा जनपद छपरा (बिहार) 4.कप्तान सैनी पुत्र कमल सिंह सैनी सा0 न्यू पालम विहार थाना बजगेडा जिला गुरुग्राम (हरियाणा) 5.पंकज पुत्र हरेन्द्र शर्मा सा0 जोहरीपुर एक्सटेन्शन दिल्ली थाना गोकुलपुरी दिल्ली को गिरफ्तार करते हुए सेन्ट्रो वाहन से कुल 16 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व डीसीएम ट्रक वाहन से कुल 179 पेटी हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए वाहन व अवैध अंग्रेजी शराब को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामदशुदा हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 15 लाख रूपये एवं बरामद सेन्ट्रो व डीसीएम ट्रक की कीमत लगभग 19 लाख रूपये है।
इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा 1 चार पहिया वाहन सेन्ट्रो व 1 ट्रक डीसीएम वाहन से कुल 195 पेटी हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब (वाहन सहित कुल बरामदगी कीमत 34 लाख रूपये) बरामद करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामदगी का विवरणः-
01.एक सेन्ट्रो चार पहिया वाहन व एक ट्रक डीसीएम,
02.हरियाणा निर्मित कुल 195 पेटी अंग्रेजी शराब,
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
01.उ0नि0 नवीन चौधरी, थानाध्यक्ष खुखुन्दू,
02.उ0नि0 अनिल यादव प्रभारी एसओजी देवरिया,
03.उ0नि0 गोपाल राजभर एसओजी देवरिया,
04.उ0नि0 अंजनी कुमार यादव थाना खुखुन्दू
05.का0 विमलेश सिंह सर्विलांस टीम देवरिया,
06.का0 सुधीर मिश्र सर्विलांस टीम देवरिया,
07.का0 सुदामा यादव एसओजी देवरिया
08.का0 मेराज एसओजी देवरिया
09.का0 विशाल जायसवाल थाना खुखुन्दू
10.का0 प्रदीप यादव थाना खुखुन्दू
11.का0 सुमीत यादव थाना खुखुन्दू
12.का0 आशीष गौड थाना खुखुन्दू
13.का0 सोनू यादव द्वितीय थाना खुखुन्दू
उषा अर्घ्य के साथ हर घर में सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ…
पूर्वांचल की धरती पर विज्ञान का उत्सव! दूसरे दिन 10 रॉकेट लॉन्च, बच्चों को मोहित…
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) जैतीपुर एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)थाना तरकुलवा और थाना मईल की संयुक्त पुलिस टीम ने ट्रक चोरी की…
“29 अक्टूबर के प्रेरणास्रोत: देश को गौरवान्वित करने वाले व्यक्तित्व – विजेन्द्र सिंह और देवुसिंह…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह से लगातार…