Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेतेज रफ्तार स्कूल बस पलटने से 4 की मौत, 12 घायल

तेज रफ्तार स्कूल बस पलटने से 4 की मौत, 12 घायल

बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के देवा कोतवाली क्षेत्र में शाम को कंपोजिट विद्यालय हरक्का की बस पलट गई। जिससे घटनास्थल पर चीख पुकार मच गईl
मंगलवार को समय करीब 18.00 बजे कम्पोजिट स्कूल, हरक्का विकासखण्ड सूरतगंज जपनद बाराबंकी के बच्चे, शैक्षणिक भ्रमण कर बस संख्या UP 32 B 5892 से चिड़ियाघर जनपद लखनऊ से वापस आ रहे थे, तभी थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत देवा-फतेहपुर रोड पर सलारुर के पास बस चालक द्वारा मोटर साइकिल UP 41 AN 2597 को बचाते समय बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस परिचालक सहित 04 लोगों की मृत्यु हो गई। शेष 25 बच्चे जिनको सामान्य चोटें आई थीं उन्हें सीएचसी देवा से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया है। परिवहन विभाग से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि बस का फिटनेस सर्टिफिकेट वैध है। मौके पर यातायात सुचारू रूप से संचालित है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस परिचालक सुफियान पुत्र रिजवान निवासी सिद्धौर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी सहित कामिनी उम्र 14 वर्ष निवासी मदरहा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी, हिमांशी उम्र 18 वर्ष निवासी पर्वतपुर थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी, शुभी उम्र 16 वर्ष पर्वतपुर थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी की मृत्यु हो गई।जबकि दुर्घटना में घायल बच्चो को मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। उपचार के बाद बच्चो को उनके घर भेज दिया गया।जबकि सूचना पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से राहत व बचाव कार्य कर सभी घायल बच्चो को जिला अस्पताल भेजवाया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments