विशेष पुनरीक्षण अभियान अन्तर्गत आगामी विशेष अभियान 26 नवंबर व 04 दिसंबर को सभी बूथों पर नये मतदाता जोड़ने पर दिया गया विशेष बल
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा आयोजित विडियों कान्फ्रेंसिंग में दिये गये दिशानिर्देश के अनुपालन हेतु जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मंगलवार को उपजिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह की अध्यक्षता में तहसील देवरिया के सभागार में 337 – देवरिया विधानसभा के समस्त बी०एल०ओ० व सुपरवाईजर की बैठक की गई, जिसमें अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2023 के आधार पर विशेष पुनरीक्षण अभियान अन्तर्गत आगामी विशेष अभियान 26 नवंबर व 04 दिसंबर को सभी बूथों पर नये मतदाता जोड़ने हेतु अधिक से अधिक फार्म भरने तथा नये युवा मतदाताओं को मतदाता के रूप में पंजीकृत करने व महिलाओं का नाम जोडने पर विशेष बल दिये जाने का निर्देश दिया गया, साथ ही मतदाता सूची में जेण्डर रेशियों, ई०पी० रेशियों तथा एज कोहार्ट के सम्बन्ध में माननीय भारत निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया।
उक्त विशेष तिथियों पर सम्बन्धित बूथ के बी०एल०ओ० अपने परिचय पत्र के साथ सुबह 10.00 बजे से 04.00 तक उपस्थित रहकर कार्य करेगें। उच्चाधिकारियों के भ्रमण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर कठोरतम कार्यवाही किये जाने का भी निर्देश दिया गया है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती