Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशफर्जी नम्बर प्लेट लगाकर ट्रान्सपोर्ट से समान बुक कराकर समान बेचने वाले...

फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर ट्रान्सपोर्ट से समान बुक कराकर समान बेचने वाले गिरोह के 3 गिरफ्तार

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l कैन्ट पुलिस ने फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर ट्रांसपोर्ट से सामान बुक कराकर बेचने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.तीनो की पहचान
मोहम्मद अयूब निवासी चमकनी गाड़ीपुरा थाना रामचन्द्रमिशन जनपद शाहजहाँपुर, रियाजुद्दीन निवासी माथन थाना पिसावा जनपद सीतापुर व आकाश निवासी माथन थाना पिसावा जनपद सीतापुर के रूप में हुई पुलिस ने इनके पास से बेचे गये माल मे से प्राप्त 72,000 रुपया,सामान व घटना मे प्रयुक्त ट्रक बरामद किया है।
सीओ कैन्ट श्यामदेव बिंद व इंस्पेक्टर कैन्ट शशिभूषण राय ने बताया कि आरोपी रियाजुद्दीन आइसर ट्रक का मालिक है वह इस ट्रक को पूरे यूपी से बंगाल, बिहार में चलाता है. इसके ट्रक पर आरोपी आकाश खलाशी है आकाश के मन में पैसा कमाने का लालच आ गया और इन्होने बंगाल में माल गिराकर आते समय एक ढाबे से पहले मोबाइल चोरी किया इसके बाद गोरखपुर में आकर अपने ट्रक का नम्बर चेन्ज कर दिया
गीड़ा में स्थित शुक्ला ट्रान्सपोर्ट पर चोरी की मोबाइल से फोन कर सीतापुर-लखनऊ या उधर का माल बुक कराने के लिए ट्रान्सपोर्टर के पास गलत नम्बर की गाड़ी का आरसी व गलत डीएल जमा किया, जो राम गोविन्द के नाम से था
इस तरह इन लोगो ने पाइप डालने वाले बृजमोहन का माल व कुछ घरेलु समान हल्दवानी लेकर निकला लेकिन हल्द्वानी न जाकर उसे कही औऱ ले जाकर बेच दिया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments