Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेतीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण के लिए 25 किसान कटक रवाना

तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण के लिए 25 किसान कटक रवाना

सिद्धार्थनगर(राष्ट्र की परम्परा)l सिद्धार्थनगर में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा प्रायोजित- कैपेसिटी बिल्डिंग फॉर एडॉप्शन ऑफ़ टेक्नोलोजी (कैट) स्कीम, के अन्तर्गत 25 किसानों के लिए, तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम, जनपद सिद्धार्थनगर से राष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र, कटक ओडिशा के लिए सहयोगी संस्था जनार्दन प्रसाद मेमोरियल बहुउद्देशीय सामाजिक सेवा सोसाइटी के साथ आयोजित किया गया।
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य काला नमक चावल की खेती में शामिल सिद्धार्थनगर के 25 प्रगतिशील किसानों के माध्यम से चावल की खेती और कटाई में शामिल, नवीनतम वैज्ञानिक पद्धतियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और अन्य किसानों को भी मानक प्रक्रिया का प्रसार करना है। यात्रा का शुभारम्भ जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
डीडीएम नाबार्ड ब्रिजराज साहनी ने बताया की नाबार्ड द्वारा किसानों के लिए इस तरह का प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यकम हमेशा कराया जाता रहा है , एवं राष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र कटक के भ्रमण से सिद्धार्थनगर में उच्च गुणवत्ता वाले काला नमक चावल के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा एवं किसानो की आय में भी वृद्धि होगी। नाबार्ड द्वारा किसानों को नयी पद्धती अपनाने के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा। इस भ्रमण में जनपद सिद्धार्थनगर के विभिन्न एफ़०पी०ओ० के 25 प्रगतिशील किसान प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह एवं अन्य अधिकारीगण, सहयोगी संस्था से सोमिक कुमार विवेक, अजय आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments