पीड़ितों से मिले सीएम, दिए आवश्यक निर्देश
कानपुर। कानपुर सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। मरने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में अब तक 12 महिलाओं और 09 बच्चों की मौत हो चुकी है।
कानपुर में शनिवार को साढ़-घाटमपुर मार्ग पर रात को ट्रैक्टर ट्रॉली खड्ड में पलटने से 25 लोगों की मौत हो गई। दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मरने वालों में 9 बच्चे, 12 महिलाएं और 5 किशोर शामिल हैं। घटनास्थल पर एक दर्जन एम्बुलेंसो शवों को सी.एच.सी. घाटमपुर भेजा गया। तो घायलों को हैलट अस्पताल भिजवाया गया है।
देर रात ही सभी मृतकों का पोस्टामार्टम घाटमपुर सी.एच.सी. में हो गया।
घटना के सम्बंध प्राप्त विवरण के अनुसार कस्बे के कोरथा गांव में रहने वाले राजू निषाद के एक साल के बेटे का मुंडन संस्कार था। तो शनिवार सुबह 11 बजे राजू ट्रैक्टर-ट्रॉली से 50 लोगों को लेकर उन्नाव के बक्सर स्थित चंद्रिका देवी मंदिर गया था। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी थे। मुंडन के बाद दोपहर तीन बजे सभी लोग वापिस गांव आ रहे थे कि हादसा हो गया।
हादसे की सूचना पर कमिश्नर, डीएम, एसपी कानपुर आउटर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने गड्ढे से लोगों के शव किसी तरह निकालने शुरू किए।
कानपुर हादसे की सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर दौरा रद कर हादसे में घायलों से मिलने हैलट अस्पताल पहुंच कर घायलों से मिलकर उनका हाल जाना उस पर ही मुझसे बात करते हुए कहा कि सड़क हादसा बेहद दुखद घटना है।
उन्होने डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
कानपुर सड़क हादसे के मृतकों की संख्या पहुंची 25
1 – मिथलेश 50वर्ष , पति रामसजीवन ।
2 – केशकली पति देशराज ।
3 – किरन &/.पिता शिवनारायण। 4 – पारुल पिता रामाधर ।।
5 – अंजली&/.रामसजीवन
6 – रामजानकी &/.छिद्दू
7 – लीलावती पति रामदुलारे
8 – गुड़िया पति संजय
9 – तारा देवी पति टिल्लू
10 – अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह 11 – सान्वी पिता कल्लू
12- शिवम पिता कल्लू
13 – नेहा पिता सुंदरलाल
14 – मनिसा पिता रामदुलारे
15- ऊसा पति ब्रजलाल
16- गीता सिंह पति शंकर सिंह
17 – रोहित पिता रालदुलारे
18- रवी पिता शिवराम
19 – जयदेवी पति शिवराम
20 – मायावती पति रामबाबू
22 सुनीता पिता प्रहलाद
23 – सिवानी पिता स्व रामखिलावन
24 – फूलमती पति स्व सियाराम
25 – रानी पति रमाशंकर
जयपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा…
सांकेतिक फोटो पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने इंटरमीडिएट…
नई दिल्ली/तियानजिन। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात वर्षों बाद अपनी पहली चीन यात्रा…
सभी सेक्टर वं स्टेटिक मजिस्ट्रेट आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पी.ई.टी परीक्षा को गुणवत्तापूर्ण…
आगरा में जिला स्तरीय एनसीसीओआरडी कमेटी व नशामुक्ति रोकथाम समिति की बैठक, 15 से अधिक…
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए समस्त पर्यवेक्षक वं बीएलओ…