प्रयागराज: गंगा-यमुना में उफान से मची तबाही, 200 से ज्यादा नावें डूबीं, कई नाविक लापता - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रयागराज: गंगा-यमुना में उफान से मची तबाही, 200 से ज्यादा नावें डूबीं, कई नाविक लापता

प्रयागराज (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
गंगा और यमुना नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर और तेज बारिश ने प्रयागराज में भारी तबाही मचा दी है। बीते 24 घंटे से मूसलाधार बारिश और तेज़ तूफानी हवाओं के चलते संगम क्षेत्र, झूंसी, नैनी और दारागंज इलाकों में नाविकों की 200 से ज्यादा नावें डूब गईं या तेज लहरों के साथ बह गईं। कई नाविकों के लापता होने की खबर है, जिससे हड़कंप मच गया है।

स्थानीय नाविकों ने बताया कि उन्होंने पिछले 25 वर्षों में ऐसा तूफान पहले कभी नहीं देखा। अचानक आई तेज हवाओं और बारिश से गंगा और यमुना में लहरें उफान पर आ गईं, जिससे घाटों पर बंधी नावें क्षण भर में डूबती चली गईं।

प्रभावित क्षेत्र: संगम घाट,झूंसी,नैनी ,दारागंज
इन इलाकों में सबसे ज्यादा नुकसान दर्ज किया गया है। सैकड़ों नाविकों की रोज़ी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। राहत और मुआवजे की मांग को लेकर नाविक संगठनों ने विरोध जताया है और तत्काल सहायता की मांग की है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश और तेज़ हवाओं का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे जाने से बचने की अपील की है।
“स्थिति पर नज़र रखी जा रही है। राहत कार्यों के लिए टीमें तैनात हैं। नाविकों को हरसंभव मदद पहुंचाई जाएगी।
वहीं”नाविकों ने कहा “हमारी पूरी जिंदगी की पूंजी डूब गई। ना नाव बची, ना कमाई का ज़रिया। सरकार से उम्मीद है कि मदद तुरंत मिले।”