नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार सुबह अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब लगभग 150 से 200 लोगों ने कुट्टू का आटा खाने के बाद बेचैनी और उल्टी की शिकायत की। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने बताया कि बीजेआरएम अस्पताल, जहांगीरपुरी में सुबह छह बजे से ही मरीज पहुँचने लगे। इनमें ज्यादातर लोग जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर क्षेत्रों से थे।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/rahul-gandhis-big-allegation-unemployment-is-the-result-of-vote-theft-will-soon-present-hydrogen-bomb-evidence/
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विशेष यादव ने कहा कि सभी मरीज स्थिर हैं और किसी को भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी मामला गंभीर नहीं है। प्रशासन ने यह जानकारी घबराहट से बचने के लिए साझा की है।
पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 6:10 बजे सबसे पहले जहांगीरपुरी से शिकायतें आने लगीं। इसके बाद तुरंत बीट कर्मचारियों को मोहल्लों में लाउडस्पीकर से घोषणाएँ करने के लिए भेजा गया, ताकि दुकानदारों, विक्रेताओं और स्थानीय निवासियों को सतर्क किया जा सके। दुकानदारों को आटे की गुणवत्ता को लेकर आगाह किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/india-russia-defence-cooperation-from-s-400-to-su-57-strong-steps-towards-strategic-autonomy/
मामले की जानकारी खाद्य विभाग को भी दी गई है। अधिकारी फिलहाल खाद्य सुरक्षा टीमों से रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आटा दूषित या मिलावटी था या नहीं।कुट्टू का आटा नवरात्रि के व्रत के दौरान बड़ी संख्या में खाया जाता है। ऐसे में इस घटना ने स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ा दी है।
तरकुलवा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के मुंडेरा बाबू गांव में मंगलवार की रात एक पारिवारिक…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में 31 अक्टूबर को मौसम का मिज़ाज एक…
🌠 कुशीनगर के आसमान में गूंजा “जय विज्ञान” — भारत के युवा वैज्ञानिकों ने मॉडल…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों के…
सोशल मीडिया पर एक महिला यात्री का गुस्से से भरा वीडियो तेजी से वायरल हो…