
स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा गया
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपनी प्राणों की आहुति देने वाले सभी शहीदों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की याद में जिलाधिकारी कार्यालय सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में समस्त प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख कर अपने प्राणों की बलि देने वाले बलिदानियो को शत-शत नमन किया जिनके कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने पहले ही इसकी पूरी तैयारी कर ली थी जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश ने सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, स्कूल, कॉलेजों को निर्देश दिए थे कि 30 जनवरी की सुबह 11 बजे 2 मिनट का मौन रखा जाए। ठीक ऐसा ही हुआ, मौन शुरू होने की सूचना सुबह 10:50 बजे से 11 बजे तक सायरन बजा कर दी दी गई। सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर शहीदों के प्रति श्रद्धा सम्मान की भावना को जागृत करते हुए जनता के प्रत्येक वर्ग की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में जिलाधिकारी कार्यालय पर 2 मिनट का मौन रख करें सभी शहीदों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की याद में मौन रहकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया इस दौरान कलेक्ट्रेट के सभी प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी आम जनता मौजूद रहे।
More Stories
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा