छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के बाद CM मोहन यादव का बड़ा फैसला
भोपाल/छिंदवाड़ा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।
मध्य प्रदेश सरकार ने बच्चों की मौत के मामले के बाद राज्यभर में ‘कोल्ड्रिफ कफ सिरप’ की बिक्री और वितरण पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को लिया, जब छिंदवाड़ा में इस सिरप के सेवन से कथित तौर पर कई बच्चों की मौत की खबर सामने आई।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा—
“छिंदवाड़ा में ‘कोल्ड्रिफ सिरप’ से बच्चों की मौत बेहद दुखद घटना है। राज्य में इस दवा की बिक्री और उपयोग पर रोक लगा दी गई है। साथ ही, इसी कंपनी द्वारा बनाए गए अन्य उत्पादों की बिक्री भी प्रतिबंधित की जा रही है।”
🔍 फैक्ट्री तमिलनाडु में, जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई
मुख्यमंत्री यादव ने बताया कि कोल्ड्रिफ सिरप का निर्माण तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले की एक फैक्ट्री में किया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही मध्य प्रदेश सरकार ने तमिलनाडु सरकार से जांच रिपोर्ट मांगी।
उन्होंने कहा, “जांच रिपोर्ट आज सुबह प्राप्त हुई और उसी के आधार पर सख्त कार्रवाई की गई है। बच्चों की मौत के मामले में स्थानीय स्तर पर भी जांच चल रही है और दोषी पाए जाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
🗣️ मंत्री विश्वास सारंग बोले — “किसी भी हानिकारक दवा की बिक्री बर्दाश्त नहीं”
राज्य के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश में प्रतिकूल प्रभाव वाली किसी भी दवा की बिक्री की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई की और सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लागू कर दिया।
सारंग ने कहा —
“जाँच रिपोर्ट आते ही तुरंत प्रतिबंध लगाया गया है। बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, राज्य में किसी भी हानिकारक दवा को बाजार में रहने नहीं दिया जाएगा।”
📰 मुख्य बिंदु:
छिंदवाड़ा में कथित तौर पर ‘कोल्ड्रिफ सिरप’ से बच्चों की मौत।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्यभर में बिक्री पर प्रतिबंध लगाया।
कंपनी के सभी उत्पादों पर भी रोक।
फैक्ट्री तमिलनाडु में स्थित, जांच रिपोर्ट के बाद सख्त कदम।
राज्यस्तरीय जांच समिति गठित, दोषियों पर कार्रवाई तय।
ये भी पढ़ें –“आज़ाद कश्मीर” वाले बयान से सना मीर विवादों में, सोशल मीडिया पर #PoK हुआ ट्रेंड
ये भी पढ़ें –एनएच-28 पर अफरा-तफरी: सलेमगढ़ टोल से बिहार बॉर्डर तक भीषण जाम
ये भी पढ़ें –जप-तप 2025 : भारत-तिब्बत समन्वय संघ की राष्ट्रीय बैठक का शुभारंभ
ये भी पढ़ें –एनएच-28 पर अफरा-तफरी: सलेमगढ़ टोल से बिहार बॉर्डर तक भीषण जाम
भटनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के बलुआ अफगान गांव में रविवार…
राजस्थान (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजस्थान पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है। लॉरेंस…
बिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा राजनीतिक बढ़ावा देते…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर वृक्षारोपण अभियान…
डॉ. कलाम की जयंती और विश्व इतिहास की यादगार घटनाएँ 1931 – मिसाइल मैन डॉ.…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड, नानपारा का जिलाधिकारी व मिल…