आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )l राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) एवं द अवेकनिंग सोसायटी फाॅर सोशल एण्ड कल्चरल डेवलपमेंट के तत्वाधान में स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के आजीविका सम्वर्धन हेतु, औषधीय पौधों के उत्पादन एवं प्रसंस्करण पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड सठियाॅव के ग्राम पंचायत अमाव में किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त स्वतः रोजगार अखिलेश तिवारी द्वारा किया गया। उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा उपस्थित महिलाओं को बताया गया कि औषधीय पौधों की खेती कर उनसे विभीन्न उत्पाद तैयार कर उनकी बिक्री से अपनी आजीविका में वृद्धि कर सकती है, जिसके लिए हर सम्भव मदद आजीविका मिशन के माध्यम से की जायेगी, महिलायें सहजन के पावडर, आचार, जर्मन केमोमाईल के टी बैग, अश्वगंधा, लेमन ग्रास की उपयोगिता एवं उनसे तैयार उत्पादो की बिक्री से अपनी आय में वृद्धि कर सकती है। यू0बी0आई0 से अग्रणी बैंक प्रबन्धक पवन कुमार मिश्रा द्वारा विकास खण्ड के समस्त बैकों के माध्यम से अधिक से अधिक स्वंय सहायता समूहों को बैक लिंकेज कराकर अपना उद्यम स्थापित करने हेतु, प्रर्याप्त वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया गया। डीडीएम नाबार्ड आरिफ खान द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को नाबार्ड द्वारा किसानों/महिला किसानों हेतु चलायी जा रही योजनाओं एवं इस प्रशिक्षण के उपरांत उद्यम की स्थापना एवं नाबार्ड द्वारा प्राप्त होने वाले लाभों के बारें में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी, डीडीएम नाबार्ड द्वारा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत प्रत्येक महिला को नाबार्ड की तरफ से 500रू0 स्टाईपेंड दिये जाने के बारे में बताया। सठियाॅव किसान संगठन से राजेश यादव द्वारा औषधीय पौधों की खेती के तरीके एवं विपणन पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड आरिफ खान, द अवेकनिंग सोसायटी से डाॅ महीप पाण्डेय, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से ब्लाक मिशन प्रबन्धक आशुतोष पाण्डेय, रामकृष्ण पाण्डेय, सठियाॅव किसान संगठन से राजेश यादव, ट्रेनर अखिलेश मौर्या एवं स्वंय सहायता समूह की महिलायें उपस्थित रही।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन