Thursday, December 4, 2025
HomeUncategorizedवृहद वृक्षारोपण अभियान की सफलता के लिए अधिकारियों संग डीएम ने की...

वृहद वृक्षारोपण अभियान की सफलता के लिए अधिकारियों संग डीएम ने की बैठक

सभी जनपद वासी एक पौधा अपनी मां के नाम अवश्य लगाएं –डीएम

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा 20 जुलाई को निर्धारित वृहद वृक्षारोपण अभियान के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागों को लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। पौधों के उठान और गड्ढों के खुदाई का कार्य पूर्ण कर लें। वृक्षारोपण संबंधी सभी तैयारियों 19 जुलाई के अपराह्न तक हर हाल में पूर्ण कर लें। उन्होंने औषधि वन, वीर वन, मैत्रेयी वन, नंदन वन और मियावाकी पद्धति पर वृक्षारोपण संबंधी तैयारियों की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि एसएसबी कैंप महराजगंज में वीर वन और पथलहवां में मैत्रेयी वन, गोसदन मधवलियां में नंदन वन और चिउरहां में मियावाकी पद्धति पर आधारित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री नोडल अधिकारी और पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी के साथ पश्चिमी चंपारण और बगहा के पुलिस अधीक्षक भी सम्मिलित होंगे। वन विभाग संबंधित विभाग के साथ समन्वय कर वृक्षारोपण संबंधी तैयारियों को पूर्ण कर मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराए।
उन्होंने सड़कों के किनारे एवेन्यू प्लांटेशन (वीथि वृक्षारोपण), अन्य नगर पालिकाओं में भी मियावाकी पद्धति आधारित वृक्षारोपण तैयारियों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने प्रमुख मार्गों पर वीथि वृक्षारोपण (एवेन्यू प्लांटेशन) को प्रभावी ढंग से करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रभारी डीएफओ को सभी जनप्रतिनिधियों को वृक्षारोपण अभियान हेतु निमंत्रण पत्र भिजवाने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि सभी विभाग वृक्षारोपण अभियान को गंभीरता से लें और सुनिश्चित करें कि अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हो। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार एक पेड़ मां के नाम अभियान को भी घर–घर तक पहुंचाने का निर्देश देते हुए अपील की प्रत्येक जनपद वासी न्यूनतम एक पौधा अपनी माता के नाम अवश्य लगाए और उसकी देखभाल भी करें।
20 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ एसएसबी कैंप महराजगंज में प्रभारी मंत्रीआयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ जी, नोडल अधिकारी पी. गुरुप्रसाद और जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जायेगा। इसके उपरांत गोसदन मधवलिया और पथलहवां में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पथलहवां में जिलाधिकारी पश्चिमी चंपारण, पुलिस अधीक्षक पश्चिमी चंपारण और पुलिस अधीक्षक बगहां भी वृक्षारोपण अभियान में शामिल होंगे।
वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनपद के प्रमुख मार्गों पर वीथि वृक्षारोपण किया जाएगा। इसमें बाबा गोरखनाथ मंदिर चौक मार्ग और बाबा गंभीरनाथ चौक–निचलौल मार्ग पर अमलताश और गुलमोहर के पौधे वन विभाग द्वारा लगाए जायेंगे। जबकि लोक निर्माण विभाग द्वारा अन्य प्रमुख मार्गों यथा कप्तानगंज–सिसवा– निचलौल मार्ग, निचलौल–चिउटहां– पुरैना मार्ग,महराजगंज –चौक मार्गसी.एस.टी. एन.टी.एन. मार्ग पैसियां–एकमां–लक्ष्मीपुर चरका–खोरिया मार्ग,फरेंदा–बृजमनगंज –कोल्हुई लोटन मोहना मार्ग,खैराघाट झुलनीपुर–पथलहवां मार्ग सहित 13 मार्गों पर वृक्षारोपण किया जाएगा। गोसदन मधवलिया में नंदन वन, एसएसबी कैंप महराजगंज में वीर वन और पथलहवां में मैत्रेयी वन के नाम से वृक्षारोपण किया जायेगा। इसी प्रकार नगर पालिका महराजगंज और सिसवा, नगर पंचायत बृजमनगंज, परतावल और आनंदनगर में मियावाकी पद्धति पर वृक्षारोपण किया जायेगा।
इस दौरान सीडीओ अनुराज जैन, एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा, प्रभारी डीएफओ अर्शी मालिक, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, पीडी राम दरश चौधरी, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जी.एस. यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments